हमारे बारे में

  • टीजी गुरूकुल एक एकीकृत मंच है जहां कुशल और उत्साही शिक्षकों द्वारा शिक्षण सामाग्री, समाधान और जांच परीक्षाओं के साथ विद्यार्थियों को व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान की जाती है ।
  • टीजी गूरूकुल एक जांचा – परखा और भारत के साथ विश्व स्तर पर स्कूलों और व्यावसायिक संस्थानों को सुविधाएं देने वाला मंच है । 2023-24 तक कॉलेजों और विद्यापीठों को अपनी सुविधाएं देने की योजना है । टीजी गुरूकुल तकनीकी तौर पर मजबूत, सुरक्षित. असीमित और मापनीय है जिसकी कोई भौगोलिक सीमा नहीं है । बेहतरीन डिजटल और समकालिक शिक्षा देकर विद्यार्थियों को आजीविका के लिए मंच प्रदान करता है ।
  • टीजी गुरूकुल ग्रीन प्वाईंट ग्लोबल का एक हिंस्सा है ( ISO 9001 & ISO 27001 ) जो कि शिक्षा और व्यावसायिक सेवाएं प्रदान करता है । ग्रीन प्वाईंट ग्लोबल की शाखाएं भारत के अलावा अमेरिका और इजराईल में मौजूद हैं । ग्रीन प्वाईंट ग्लोबल के पास फॉर्च्यून 500 के ग्राहक हैं जिन्हें प्रकाशन, कानूनी, तकनीकी और इंश्योरेंस क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते हैं ।

टीजी गुरूकुल के बारे में

हमारे पास वैश्विक स्तर पर करीब 125 सदस्यों का समूह हैं जिसमें शिक्षक, सॉफ्टवेअर विशेषज्ञ, विषय और सामाग्री विशेषज्ञ, प्रोजेक्ट प्रबंधक के साथ कार्यक्रम व्यवस्थापक आदि शामिल हैं ।

टीजी की खास खूबी 

टीजी गुरूकुल का शिक्षातंत्र और शिक्षा पद्धति शिक्षा व्यावस्थापन प्रणाली से संबंधित है, जो कि, सीखने अभ्यास करने और श्रेष्ठ बनने की रूपरेखा पर आधारित है । हमारे पाठ्यक्रमों की रूपरेखा सभी ग्रेड्स के विद्यार्थियों की योग्यता, बौद्धिक निर्माण क्षमता और कौशल प्राप्त करने पर आधारित है । हमारे पास शिक्षक नियुक्ति , प्रशिक्षण और मूल्यांकन की एक स्थापित प्रक्रिया है ।

हमारी कहानी

साल 2017 से 2022 तक भारत में मजबूत और गौरव यात्रा

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भारत की जड़ें शिक्षा के गौरवमई इतिहास से भरी हुई हैं, इसमें विविधता, आधुनिकता और परंपरिक तौर पर ज्ञानार्जन शामिल है ।  
  • टीजी गुरूकुल के कार्यक्रम भारत में भारत के लिए बनाए गए हैं, जो कि वैश्वकि शिक्षातंत्र की तुलना में बहुत ही बेहतरीन हैं ।

2017

Q4कक्षा/विद्यालय प्रशासन

2018

Q1 प्रतिभा एलएमएस

Q2प्रतिभा सहयोग

Q3 विश्लेषण

Q4प्रतिभा विद्यालय 

2019

Q1प्रतिभा जांच मंच  

Q2 बहुभाषीय सीएमएस

Q3मूडल एकीकरण 

Q4पाठ्यक्रम निर्माण

2020

Q1प्रतिभा जांच 

Q2प्रतिभा वार्ता अथवा कॉंफ्रेंस

Q3प्रतिभा स्वअध्ययन 

Q4 एलएमएस विस्तार

2021

Q1 वाणिज्यिक एसपीएल

Q2शिक्षा मार्ग

Q3 बहुभाषीय

Q4अतिरिक्त उत्तर 

2022

Q1सरकार/ एनईपी अनुकूल

Q2पॉवर बी एम्बेडेड विश्लेषण 

Q3शिक्षक शुल्क

Q4ऑफलाईन कोर्स और ऑफलाईन जांच