Banner

हम भविष्य की प्रतिभाओं के निर्माता हैं, हमारा लक्ष्य है कि, हम भारत के सभी बच्चों को आसानी से शिक्षा उपलब्ध करवाएं।

टुमॉरोज जीनियस गुरूकुल में हमारा लक्ष्य अपने कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शामिल कर शिक्षा को बढ़ावा देना है ।

टुमॉरोज जीनियस (टीजी) गुरुकुल सरकारी स्कूलों में ग्रेड 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को लाईव शिक्षा, एलएमएस, जांच ( परीक्षण) तैयारी, कौशल/ क्षमता निर्माण, शिक्षक प्रशिक्षण, स्व-अध्ययन और विश्लेषण केंद्र प्रदान करता है । हमारा लक्ष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा के माध्यम से सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में सुधार कर बेहतर परिणाम प्राप्त करना है ।

टीजी गुरकुल में सिखाने की प्रक्रिया, सीखने, अभ्यास करने, और श्रेष्ठ बनाने की रूपरेखा पर आधारित है, जिसे प्राप्त करने, पुन: प्रयोग करने और मापने योग्य बनाया गया है ।

अभियान

हमारा अभियान है कि, सशक्त कार्यबल द्वारा लगातार उच्च गुणवत्तायुक्त रचनात्मक और बहुभाषीय शैक्षिक सेवाएं प्रदान कर जीईआर (ग्रॉस इंगेजमेंट रेशियों) को बढ़ाएं ।

टीजी गुरूकुल का उद्देश्य

टीजी गुरूकुल का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर उच्छ गुणवत्तायुक्त, मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान कर उज्जवल भविष्य निर्मित करनेवाले कार्यक्रम बनाना है। हमारी शिक्षा व्यवस्था बहुभाषीय सामग्री और रचनात्मक विचारों से युक्त है।

बुनियादी मूल्य

  • देखभाल:
    कार्य के लिए एक बेहतरीन स्थान को बढ़ावा देना
  • स्पष्टता:
    पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित
    मजबूत संबंध बनाना
  • विश्वसनीयता:
    हमेशा अच्छे कार्य करना
  • श्रेष्ठता:
    लगातार सीमाओं को बढ़ाना

टीजी गुरूकुल का योगदान

टीजी गुरूकुल ‘सरकारी स्कूलों के लिए भारत में निर्मित’

हमने बेहतरीन तकनीक, शिक्षा व्यवस्था प्रणाली, शिक्षातंत्र और अनुकूल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 150 करोड़ रूपए से अधिक का निवेश किया है। इसी के साथ हमने विविध भौगोलिक परिस्थितियों और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है ताकि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।

टीजी गुरूकुल अध्ययन रूपरेखा